नीलांचल की गोद में विराजे जो धाम,
माँ कामाख्या जगजननी, हर पुकार को सुनती।
जहाँ स्वयं ब्रह्मा भी झुके, ले तेरा नाम।
न मंदिर में मूर्ति, न आँखों का खेल,
यहाँ तांत्रिक साधना बनती है सेतु-से ही मेल।
जो भी शरण में आता, हर कामना है बुनती।।
नमन उस माँ को…
जो न स्त्री है, न पुरुष
जो न मूर्ति है, न निराकार
जो न केवल पूजा है, न केवल साधना
बल्कि वह जीवन का आदिपथ है…(part 2)
वह माँ कामाख्या हैं।
नीलांचल पर्वत की ढलानों पर जब सुबह की पहली किरणें ब्रह्मपुत्र की लहरों पर झिलमिलाती हैं, तब ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वयं सृष्टि माँ के चरणों में पुष्प समर्पित कर रही हो। यही है वह दिव्य धरा — कामरूप। जहाँ निवास करती हैं माँ कामाख्या — आदिशक्ति का रहस्यमयी रूप, जीवन, प्रेम, कामना और मोक्ष की अधिष्ठात्री।
यह कोई साधारण मंदिर नहीं है, और माँ कामाख्या कोई साधारण देवी नहीं। यह वह स्थान है जहाँ संसार की सबसे गूढ़ और प्राचीन शक्ति आज भी चेतन है — उसी रूप में जिसमें सृष्टि का प्रथम स्पंदन हुआ था।
महाशक्तिपीठ का दर्जा: कामाख्या 51 शक्तिपीठों में सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोच्च महाशक्तिपीठ मानी जाती है, जहाँ देवी सती की योनि गिरी थी। इस स्थान पर देवी की ऊर्जा अत्यंत प्रबल मानी जाती है। तीन बार ऐसे पवित्र स्थान पर दर्शन करने से व्यक्ति के सभी बुरे कर्मों का क्षय होता है और उसकी आत्मा का शुद्धिकरण होता है।
भारत के असम राज्य के गुवाहाटी में स्थित (नीलांचल पर्वत) कामाख्या मंदिर एक ऐसा स्थल है जहाँ शक्ति उपासना सबसे रहस्यमयी और अनूठे रूप में प्रकट होती है । माँ का प्रसिद्ध मंदिर, केवल एक तीर्थस्थल नहीं है अपितु ऊर्जा का अजस्र स्रोत है। इस पावन भूमि की हर कण कण में असीम ऊर्जा समाई हुई है।
कामाख्या माता का संपूर्ण इतिहास-
माँ कामाख्या: सृजन और शक्ति का अद्वैत रूप
माँ कामाख्या की गाथा को गहराई से समझने के लिए, हमें “देवी पुराण”, “कालिका पुराण” और “योगिनी तंत्र” जैसे हमारे प्राचीन, धर्मग्रंथों में झांकना होगा। ये ग्रंथ सिर्फ कहानियाँ नहीं सुनाते, बल्कि माँ कामाख्या के उस अलौकिक, रहस्यमयी स्वरूप का वर्णन करते हैं, जो हमें अचरज से भर देता है। इस मंदिर में भक्ति, तंत्र और मंत्र का मिलन होता है। आपका यह सफ़र आपको भक्ति, श्रद्धा और तंत्र की एक नई दुनिया में ले जाएगा ।
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और माँ कामाख्या के उस गुप्त रहस्य को जानने का प्रयास करते है जिसे सदियों से गुप्त रखा गया है ।
सती का त्याग और कामाख्या का प्राकट्य: एक हृदय विदारक गाथा-
कालिका पुराण के अनुसार – भगवान शिव का विवाह माता सती से हुआ था परंतु माता सती के पिता राजा दक्ष भगवान शिव को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे । वह इस विवाह से बहुत नाराज थे। प्रजापति दक्ष जिन्हें हिमालय का राजा भी कहा जाता था। वे भगवान शिव से इसलिए नाराज़ थे क्योंकि शिव जी ने उनके पिता ब्रह्मा देव का पाँचवाँ सिर काट दिया था ।
यह एक बहुत ही रोचक कथा है- चलिए जानते हैं
ब्रह्मा जी ने सृष्टि के सृजन के लिए एक नारी का निर्माण किया जिसका नाम सतरूपा था। जो बहुत ही सुंदर थी । ब्रह्मा देव उस पर मोहित हो गए और उसके पीछे पीछे भागने लगे । सतरूपा इस बात से परेशान हो गई ।इसलिए थक कर उसने शिव जी से शिकायत की, कि मैं जहाँ भी जाती हूँ ब्रह्मा देव मुझे देख लेते हैं क्योंकि उनके पास पाँच सिर है । चार से चारों दिशाओं में देखते है और पाँचवे सिर से सम्पूर्ण आकाश लोक ऐसे में, मैं कहीं भी छिप नहीं सकती। महादेव! कृपया आप मेरी सहायता कीजिए।
शिव जी ने इस धृष्टता के लिए ब्रह्म देव का पाँचवाँ सिर काट दिया और सतरूपा की रक्षा की । प्रजापति दक्ष ब्रह्म देव के पुत्र थे इसलिए शिव जी से नफ़रत करते थे, किंतु माता सती जो दक्ष की पुत्री थी शिव जी से प्रेम करती थीं । इसलिए उन्होंने शिव जी से प्रेम विवाह किया था। जिसकी वजह से प्रजापति दक्ष शिव जी को पसंद नहीं करते थे।
एक बार दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया जिसमें सृष्टि के सभी देवी देवता को आमंत्रित किया था परंतु उस में भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किया और ना ही अपनी पुत्री माता सती को बुलाया । परंतु सती अपने पति की अनुमति के बिना ही अपने पिता के यज्ञ में पहुँच गई । वहाँ उन्होंने देखा कि उनके पिता भगवान शिव का अपमान कर रहे हैं। यह अपमान माता सती से सहन नहीं हुआ और यज्ञ के हवन कुंड में ही कूद कर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। जब भगवान शिव को इसकी जानकारी मिली तो वे अत्यंत क्रोधित हो गए और माता सती की देह को लेकर तांडव करने लगे। इससे पूरी सृष्टि संकट में आ गई । सभी देवता भगवान विष्णु की शरण में गए । श्री विष्णु ने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के 51 अंगों को अलग कर दिया। जो धरती के विभिन्न स्थानों पर गिर गए।
यह कोई साधारण घटना नहीं थी। जहाँ-जहाँ सती के शरीर के पवित्र अंग गिरे, वहाँ-वहाँ शक्तिपीठ बन गए – ऊर्जा के ऐसे केंद्र जहाँ देवी की शक्ति आज भी जीवंत है।
नीलांचल का रहस्य: जहाँ गिरी थी माँ की योनि-
ऐसा माना जाता है कि यहीं पर माता सती की पवित्र योनि गिरी थी। यह कोई सामान्य स्थान नहीं, यह वह बिंदु है जहाँ से सृजन की आदिम शक्ति का प्राकट्य हुआ। और इसी कारण यह पावन भूमि कामाख्या देवी के नाम से विख्यात हुई।
यही वजह है कि कामाख्या मंदिर में हम किसी पारंपरिक मूर्ति को नहीं देखते। यहाँ हम एक योनि के आकार के शिलाखंड की पूजा करते हैं, जो स्वयं धरती से प्रकट हुआ है। यह सिर्फ एक पत्थर नहीं, यह देवी की सृजन शक्ति का, स्त्री की असीम उर्वरता का, और जीवन के सतत प्रवाह का सर्वोच्च प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि जीवन का उद्गम कितना पवित्र, कितना शक्तिशाली और कितना पूजनीय है।
माँ कामाख्या – इच्छा की अधिपति देवी
‘काम’ का अर्थ केवल भौतिक वासना नहीं, बल्कि हर वह इच्छा, जो किसी कर्म का बीज बनती है — सृजन की इच्छा, जीवन की इच्छा, मोक्ष की इच्छा।
‘अख्या’ का अर्थ — प्रकट होना।
अतः ‘कामाख्या’ का अर्थ है — जो इच्छाओं को प्रकट करे, जो इच्छा को साकार करे।
माँ कामाख्या वह शक्ति हैं, जो चेतन और अचेतन दोनों जगतों में राज करती हैं। वे तांत्रिकों की देवी हैं, क्योंकि तंत्र केवल विधि नहीं, बल्कि वेदना, ऊर्जा और अंतःसाधना है। और वे भक्तों की माँ हैं, क्योंकि उनकी गोद में हर जीव अपनी अधूरी कामनाओं को पूरा होते हुए देखता है।
माँ कामाख्या: हमारी हर पुकार सुनने वाली जगजननी
कामाख्या देवी को जगजननी जगदम्बा स्वरूपा भगवती कामाख्या के नाम से भी जाना जाता है। वे हमारी माता हैं, जो हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष – जीवन के चारों पुरुषार्थों को प्रदान करने वाली मानी जाती हैं। वे अपने बच्चों की हर पुकार सुनती हैं। यह भक्तों का अटल विश्वास है कि जो भी सच्चे मन से, पवित्र हृदय से उनकी शरण में आता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।
माँ कामाख्या सिर्फ एक देवी नहीं, वे हमारे भीतर की उस अदम्य शक्ति का प्रतीक हैं जो हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। क्या आप इस दिव्य शक्ति से जुड़कर अपने जीवन को और भी अर्थपूर्ण बनाना चाहेंगे?
कहानी जारी है …to be continued
nice post